Arvind Kejriwal: महापुरुषों के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर, भगत सिंह के पोते ने जताई आपत्ति

सीएम अरविंद केजरीवाल की सलाखों के पीछे वाली तस्वीर को महापुरुषों के साथ लगाया गया।

98

भगत सिंह (Bhagat Singh) के पोते यादवेंद्र सिंह (Grandson Yadvendra Singh) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) द्वारा हुतात्मा भगत सिंह (Martyr Bhagat Singh) और डॉ. बीआर अंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) के साथ अरविंद केजरीवाल की जेल की तस्वीर (Picture) का इस्तेमाल करने पर कड़ी आपत्ति (Objection) जताई है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सीएम की तुलना उनसे करना किसी भी तरह से उचित नहीं है। क्योंकि महापुरुषों की तस्वीरों के बीच में अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें लगाई गई हैं।

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया है। इसी बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी पत्नी ने महापुरुषों का अपमान कर दिया, जो विवाद का कारण बन गया।

यह भी पढ़ें-

ये है पूरा मामला
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीछे की दीवार पर बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरों के बीच अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी थी। जहां साफ नजर आ रहा था कि अरविंद केजरीवाल की तुलना इन महान महापुरुषों से की गई है। इस पर भगत सिंह के पोते यादवेंद्र सिंह ने आपत्ति जताई है।

ये बात भगत सिंह के पोते ने कही
उन्होंने कहा कि फोटो लगाना गलत नहीं है। उनके बताये रास्ते पर चल सकते हैं। लेकिन आज की राजनीति व्यक्तिगत होती जा रही है। व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति की जा रही है। किसी भी नेता की तुलना भगत सिंह या बाबा साहब अंबेडकर से नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने जो बलिदान दिया वह व्यक्तिगत नहीं बल्कि देश और समाज के लिए था। उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी है। जबकि अरविंद केजरीवाल एक कथित आरोप में जेल में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इसी वजह से अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने जो तस्वीरें लगवाई हैं वो पूरी तरह से गलत हैं। मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.