Parliament Special Session ऐसा है संसद का विशेष सत्र बुलाने का कारण!

संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को बुलाया गया है। इसके एजेंडे को लेकर कयासों का बाजर गर्म है।

213

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। जो 18 सितंबर से शुरू होगा। संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्ष मोदी सरकरा पर निशाना साधता रहा है, इसके उत्तर मौन सरकार का एजेंडा अब सामने आया है कि, इस सत्र में क्या होगा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को संसद का विशेष अधिवेशन (Special Session) आरंभ होगा और 19 सितंबर को संसद के नए भवन में प्रवेश होगा। इसी दिन गणेशोत्सव की आरंभ भी है। इस शुभ दिन का औचित्य देखते हुए नए संसद भवन में प्रवेश होगा। सेंट्रल विस्टा (Central Vista) परियोजना के अंतर्गत बना यह संसद भवन (Parliament House) नए सदस्यों के लिए बैठने, सुरक्षा और अन्य आवश्यकताओं को लक्ष्यित करके बनाया गया है। इस विशेष सत्र को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसमें महिला विधेयक (Wemen’s Reservation Bill), इंडिया (India) के स्थान पर भारत (Bharat) नामकरण समेत विभिन्न विधेयक सदन के पटल पर रखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें – G-20 summit के दौरान आप दिल्ली में हैं, तो जान लें यातायात संबंधी ये अधिसूचना

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.