Rajya Sabha: अमित शाह ने पीओके को लेकर कही बड़ी बात, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

शाह ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले आतंकियों के जनाजे में हजारों की भीड़ आती थी। अब ऐसा नहीं होता है। आतंकी जहां मारा जाता है वहीं उसे दफना दिया जाता है।

1329

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह(Union Home and Cooperatives Minister Amit Shah) ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर(Pakistan occupied Kashmir) हमारा है। हम उसे लेकर रहेंगे। उस क्षेत्र के लिए हमने 24 सीटें आरक्षित(24 seats reserved) रखी हैं।

शाह ने 11 दिसंबर को राज्यसभा(Rajya Sabha) में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023(The Jammu and Kashmir Reservation (Amendment) Bill, 2023) और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान कहा कि पहले जम्मू में 37 सीटें थीं, अब नए परिसीमन आयोग(New Delimitation Commission) के बाद वहां 43 सीटें की गई हैं। पहले कश्मीर में 46 सीटें थीं जिसे बढ़ाकर 47 कर दी गई हैं। परिसीमन आयोग की इस रिपोर्ट को हमने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 सीटें आरक्षित कर दी गई हैं क्योंकि पीओके(POK) हमारा है। उसे कोई हमसे छीन नहीं सकता है।

सर्वोच्च न्यायालय की मुहर
शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370(Article 370) को हटाने के लिए जो पहल हमारी पार्टी, संसद और राष्ट्रपति की थी, उस पर 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है। हमारे कदम न्यायसंगत, राष्ट्रसंगत और जम्मू-कश्मीर के हित में थे। सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसंबर को याचिकाकर्ताओं के सारे तर्क को खारिज कर दिया। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब जम्मू-कश्मीर के संविधान का कोई मतलब नहीं है। विपक्ष के सारे तर्क अब कुतर्क साबित हो गए हैं।

80 के दशक में हुई आतंकवाद की शुरुआत
शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 80 के दशक में आतंकवाद की शुरुआत हुई, जिसके कारण बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा। कश्मीरी पंडित अपने ही देश में विस्थापित कहे जाने लगे। 46 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए थे। हमारी सरकार अब उनके खोए हुए सम्मान को वापस दिला रही है। एक लाख से अधिक लोग कश्मीर लौट रहे हैं।

Article 370 पर सर्वोच्च फैसले का डीएसएस ने किया स्वागत, लोगों की सुरक्षा के लिए की यह मांग

जो युवा पत्थर लेकर घुमते थे…
शाह ने कहा कि कश्मीर में जो युवा पत्थर लेकर घूमा करते थे, वह आज लैपटॉप लेकर घूम रहे हैं। कश्मीर की जनता अब विकास और संविधान की बात करती है। कांग्रेस की 40 साल की गलतियों को हम एक-एक करके सुधार रहे हैं। यूपीए के शासनकाल में 07 हजार 217 आतंकी घटनाएं हुई थी लेकिन मोदी सरकार में आतंकी घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है। पथराव की पूरी घटनाएं समाप्त हो गई हैं। आतंक के इको सिस्टम को हमने तबाह कर दिया है।

शाह ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले आतंकियों के जनाजे में हजारों की भीड़ आती थी। अब ऐसा नहीं होता है। आतंकी जहां मारा जाता है वहीं उसे दफना दिया जाता है। आतंक को पनाह देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.