‘कमल’ के साथ पतंग उड़ाएंगे औवैसी?

एआईएमआईएम तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर किस्मत आजमा सकती है। यह चुनाव अप्रैल या मई 2021 में होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार ओवैसी अभिनेता से नेता बने कमल हासन के साथ मिलकर अपना पतंग उड़ा सकते हैं।

79

बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत हासिल करने के बाद एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के हौसले बुलंद हैं। अब उन्होंने अगले साल होनेवाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव पर नजर गड़ा दी है।

25 सीटों पर आजमा सकती है किस्मत
ओवैसी के करीबी सूत्रों के अनुसार एआईएमआईएम तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर किस्मत आजमा सकती है। यह चुनाव अप्रैल या मई 2021 में होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार ओवैसी अभिनेता से नेता बने कमल हासन के साथ मिलकर अपना पतंग उड़ा सकते हैं। बता दें कि कमल हासन ने फरवरी 2018 में मक्कल निधि मय्यम नामक पार्टी की स्थापना की है।

पार्टी पदाधिकारियों से की चर्चा
ओवैसी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु के अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद में हुई इस बैठक में आगे की रणनीति बनाने के बारे में निर्णय लिया गया। इसी रणनीति के तहत पार्टी जनवरी 2021 में सम्मेलन करा सकती है।

ये भी पढ़ेंः फिर टाटा के पास एयर इंडिया?

मुसलमानों की आबादी 5.86 प्रतिशत
एआईएमआईएम को तमिलनाडु में सफलता मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यहां मुस्लिमों की आबादी 5.86 प्रतिशत है।वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपत्तूर, कृष्णगिरि, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई, त्रिची, मदुरै और तिरुनेलवेली जैसे जिलों में उनकी आबादी में मुसलमानों की पर्याप्त संख्या है। हालांकि राज्य में पहले से ही कई छोटे मुस्लिम दल हैं। उनमें  इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, इंडियन नेशनल लीगआदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ओवैसी सभी मुस्लिम पार्टियों को एकजुट करने और चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।

कमल हासन की चुनाव लड़ने की घोषणा
इस बीच कमल हासन ने भी घोषणा की है कि वह आगामी चुनाव अवश्य लड़ेंगे। एमएनएम प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, “मैं उस निर्वाचन क्षेत्र की घोषणा बाद में करूंगा, जहां से मैं चुनाव लड़ूंगा।” 2019 के लोकसभा चुनाव में कमल हासन पार्टी को 3.72 प्रतिशत वोट मिले थे। उन्होंने तीन उम्मीदवारों को उतारा था। बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। उनके नाम एन राजेंद्रन, टी रवि और श्रीकरुणा हैं। इसके बाद हाल ही में पार्टी का पुनर्गठन भी किया गया है। कमल हासन ने अपनी अंतिम फिल्म इंडियन-2 में 90 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई है। फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 60 साल पूरे कर लिए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.