अब पवार को पढ़ा रहे हैं संजय राउत सियासी पाठ

संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को सलाह देते कहा है कि पीएम मोदी को सम्मानित करके शरद पवार अपने राजनीतिक कद को क्षति पहुंचाएंगे। राउत ने शरद पवार के दुखती रग का जिक्र करते उन्हें भावनाओं में घेरने का पाशा फेंका है।

158

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को टक्टर देने की जद्दोजहद में जुटी तमाम विरोधी पार्टियों के लिए एक जोरदार झटके की तरह है पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार का मंच साझा करने की खबर । क्योंकि निर्विवाद रूप से शरद पवार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सबसे बड़े व्यक्तित्व हैं। ऐसे में उनके अलग छिटकने की कल्पना मात्र से विपक्षी राजनीति के कमजोर होने की पूरी संभावना है। यही कारण है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता पीएम मोदी के साथ मंच साझा न करने के लिए शरद पवार की मनुहार में जुटे हुए हैं।

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी देश के इस कद्दावर नेता को राजनीतिक पाठ सिखाने की कोशिश की है। संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को सलाह देते कहा है कि पीएम मोदी को सम्मानित करके शरद पवार अपने राजनीतिक कद को क्षति पहुंचाएंगे। राउत ने शरद पवार के दुखती रग का जिक्र करते उन्हें भावनाओं में घेरने का पाशा फेंका है। एनसीपी की टूट से पार्टी को दुबारा मजबूती से खड़ा करने की कश्मकश में जुटे शरद पवार को मनाने का शायद ये सबसे कारगर दांव लगा होगा, तभी तो उन्होने कहा कि जब भाजपा की वजह से ही एनसीपी को इतना बड़ा नुकसान हुआ है, तो उसी पार्टी के संस्थापक नेता कैसे पीएम मोदी को सम्मानित कर सकते हैं।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पीएम मोदी के साथ मंच साझा न करने की सलाह देने वालों में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आप आदमी पार्टी और सीपीआई ने नेता भी शामिल है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी शरद पवार को पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने से बचने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें – विपक्षी एकता का एक और लिटमस टेस्ट? पुणे में प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे शरद पवार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.