एकजुट होने से पहले ही बिखरने लगा विपक्ष? तीसरी बार टली बैठक

भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस में उत्साह की कमी साफ नजर आ रही है, हालांंकि पार्टी नेता इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

265

भाजपा के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक और झटका लगा है।पटना में 12 जून को विपक्षी पार्टियों की प्रस्तावित बैठक टल गयी है। अब यह बैठक 23 जून को होने की संभावना है। यह तीसरा मौका है, जब विपक्षी एकता की बैठक टल गई है।

बैठक टलने का क्या है कारण?
बैठक को लेकर कांग्रेस में उत्साह की कमी साफ नजर आ रही है, हालांकि खुले तौर पर पार्टी नेता इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं और 12 जून तक उनके लौटने की उम्मीद नहीं है। इसलिए 12 जून की बैठक में वे शामिल नहीं हो सकते। साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी पटना आने में असमर्थ थे। बैठक को स्थगित करने का यही कारण हो सकता है।

पंजाब में सुरक्षा पर सवाल! इस मंत्री के काफिले पर हमला, पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

तीसरी बार टली बैठक
विपक्षी पार्टियों की बैठक सबसे पहले 19 मई को होने वाली थी, लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव और वहां कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए पटना में विपक्षी एकता की बैठक टाल दी गई। उसके बाद मई के अंतिम सप्ताह में यह बैठक होनी थी लेकिन नहीं हो पाई। फिर नई तारीख 12 जून को दी गई और यह भी टल गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.