National Highway: गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-59 के चौड़ीकरण के लिए 718.26 करोड़ की दी स्वीकृति, इतने किमी. की है परियोजना

88

National Highway: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी(Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने राष्ट्रीय राजमार्ग-59(National Highway-59) के चौड़ीकरण के लिए 718.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति(Approval of Rs 718.26 crore for widening) दी है। 27 फरवरी को नितिन गडकरी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में यह जानकारी(Information in a post on X handle) साझा की है।

कुल 26.96 किलोमीटर की परियोजना
गडकरी ने कहा कि ओडिशा में कंधमाल और गंजम जिले(Kandhamal and Ganjam districts in Odisha) में फैले राष्ट्रीय राजमार्ग-59 पर दरिंगबाड़ी घाट सेक्शन को चौड़ा तथा सुदृढ़ बनाने के लिए वार्षिक योजना 2023-24 के अंतर्गत 718.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना कुल 26.96 किलोमीटर की है।

Supreme Court: पतंजलि कंपनी 3 सप्ताह तक दवाइयों का नहीं कर पाएगी प्रचार, ये है प्रकरण

यह है उद्देश्य
गडकरी ने कहा कि दरिंगबाड़ी घाट सेक्शन वर्तमान में एक संकीर्ण कैरिजवे और उप-इष्टतम ज्यामितीय होने के कारण चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस कारण पश्चिमी ओडिशा से लंबी दूरी के वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग-59 को बाईपास करना पड़ता है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-59 को चौड़ा होने से एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। सभी मौसमों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.