Nitesh Rane ने विधानसभा सचिव को लिखा पत्र, संजय राउत और दानवे पर की कार्रवाई की मांग, जानें पूरा वाकया

नितेश राणे ने पत्र में लिखा है कि संजय राउत और दानवे जानबूझकर राजनीतिक प्रेरणा से लगातार बयान देकर विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

376

भाजपा विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने विधानसभा सचिव को पत्र शिवसेना (यूबीटी) के दो नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार हनन (breach of privilege) की कार्रवाई करने की मांग की है। अपने पत्र में भाजपा विधायक ने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और महाराष्ट्र राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) के हालिया राजनीतिक टिप्पणियों को संवैधानिक विशेषाधिकारों का उल्लंघन बताया है।

अनुचित दबाव डाल रहे संजय-दानवे
नितेश राणे ने पत्र में लिखा है कि संजय राउत और दानवे जानबूझकर राजनीतिक प्रेरणा से लगातार बयान देकर विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। राणे ने कहा है कि संजय राउत और दानवे की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ बयान देकर विधानसभा अध्यक्ष पर अनुचित दबाव और प्रभाव डाला जा रहा है। राणे ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि लोकतंत्र की खातिर इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए उनके भाषण पर तत्काल प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है।

संवैधानिक पद पर संजय-दानवे ने की थी टिप्पणी
बता दें कि महाराष्ट्र में विधायकों की अयोग्यता मामले पर संजय राउत ने कहा था, “संविधान, कानून और विधायिका को बेईमानी से विलंबित किया जा रहा है। क्या संवैधानिक पद पर बैठे स्पीकर असंवैधानिक सरकार चला रहे हैं?’ “हम क्या करेंगे कि अगर विधान सभा का अध्यक्ष ऐसी तानाशाही कर रहा है, तो वह तानाशाही कम नहीं होगी।” तो अंबादास दानने का बयान था, “विलंबित न्याय भी अन्याय है और वह अन्याय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें – करोड़ों के कारोबार का वारिस बनेगा जैन मुनि

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.