सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस को दिया जोर का झटका, इस मुद्दे पर किया केजरीवाल का समर्थन

लगता है पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने वाले सिद्धू एक बार फिर अपनी पुरानी भूमिका में आ गए हैं।

196

केंद्र सरकार के अध्यादेश का समर्थन करने के मुद्दे पर एक तरफ जहां राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही है। वहीं पंजाब प्रदेश कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। इस उठापटक के बीच पंजाब कांग्रेस से अलग राह अपनाते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है।

पंजाब में कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किल
इसी मुद्दे पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप बाजवा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात का समय मांग लिया है। उन्होंने दिल्ली ऑर्डिनेंस पर कांग्रेस के स्टैंड को लेकर अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर चुने हुए नुमाइंदों को अपनी कठपुतली नहीं बना सकते हैं। पटियाला में पत्रकारों से बातचीत में नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ जाने के सख्त खिलाफ है, लेकिन यह किसी भी चुनी हुई सरकार की संवैधानिक शक्तियों का मामला है।

राजस्थान कांग्रेस की वह लाल डायरी उगलेगी राज? विधायक का बड़ा दावा

सिद्धू ने कही ये बात
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्यपाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर चुने हुए नुमाइंदों को अपनी कठपुतली नहीं बना सकते। दोनों इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को गुलाम नहीं बना सकते। किसी भी चुनी हुई सरकार को हिदायत नहीं दे सकते। उन्होंने केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध में कहा कि यदि यह सरकार रही तो देश नहीं रहेगा, देश का लोकतंत्र नहीं रहेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.