स्पीकर ओम बिरला को मनाने में जुटे सांसद

सांसदों के हंगामे से स्पीकर ओम बिरला नाराज हैं।

205

लोकसभा (Lok Sabha) में सांसदों (MPs) के हंगामे से आहत होकर स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने कार्यवाही (Proceedings) में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। अब इसके बाद कई सांसद उन्हें मनाने की कोशिश में जुट गए हैं। इसी क्रम में सभी दलों के सांसद उन्हें मनाने पहुंचे। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी की सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, बीएसपी के रितेश पांडे, भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल, टीएमसी के सौगत रॉय, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और डीएमके की कनिमोझी ओम बिरला ने मुलाकात की।

इन सभी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और उनसे सदन में आने का आग्रह किया। साथ ही सदन को अध्यक्ष की गरिमा बनाए रखने का आश्वासन भी दिया। इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आज की कार्यवाही का संचालन कर रहे राजेंद्र अग्रवाल से लोकसभा अध्यक्ष से लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू करने का अनुरोध करने को कहा। अधीर रंजन ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष हम सभी के अभिभावक हैं।

यह भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा के लिए मध्य रेलवे ने उठाया यह कदम

सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं
आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सांसदों के व्यवहार से नाराज होकर सदन की कार्यवाही से अनुपस्थित रहे। उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष को इसकी जानकारी भी दी थी, जिसके बाद आज कई दलों के सांसदों ने उनसे मुलाकात की और सदन में आने का आग्रह किया। सांसदों को सदन की गरिमा बनाए रखने का आश्वासन देने के बाद अब बताया जा रहा है कि स्पीकर 2 बजे से सदन में बैठ सकते हैं।

दिल्ली सेवा बिल पर हंगामा
दिल्ली में अधिकारियों की तैनाती और तबादलों से जुड़ा दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में पेश किया गया। जैसे ही सरकार ने बिल पेश किया और गृह मंत्री अमित शाह बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। आम आदमी पार्टी के साथ विपक्षी गठबंधन भी केंद्र के दिल्ली सेवा विधेयक का विरोध कर रहा है।

देखें यह वीडियो- अगर तिलक जीवित रहते तो क्या गांधीयुग आता?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.