यूपी और दक्षिण कोरिया के बीच कई सेक्टर में एमओयू साइन

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त, मनोज कुमार सिंह तथा ग्योंग सांग बुक-डो प्रांत के महानिदेशक, ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एंड इंडस्ट्रियल अफेयर, ली यंगसेओक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

156

उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) और कोरिया गणराज्य (Republic of Korea) के ग्योंग सांग बुक-डो प्रांत (Gyeongsang Buk-do Province) के बीच 22 मई को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर (Signed) किए गए। एमओयू के तहत दोनों प्रांतों में प्रगति और विकास के लिए शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा दिया जाएगा। कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) के ग्योंग सांग बुक-डो प्रांत के गवर्नर ली चेओलवू के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल एमओयू ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश पहुंचा।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह और ग्योंग सांग बुक-डो प्रांत के महानिदेशक ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एंड इंडस्ट्रियल अफेयर, ली यंगसेओक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दोनों क्षेत्रों के बीच साझेदारी के महत्व और विकास व सहयोग के नए द्वार खोलने की बात कही।

यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अमेरिका जैसी होंगी राजस्थान की सड़कें

उन्होंने कहा कि यह समझौता दक्षिण कोरिया के ग्योंग सांग बुक-डो प्रांत और उत्तर प्रदेश के बीच द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता का आदान-प्रदान और आपसी निवेश को बढ़ावा देने से ग्योंग सांग बुक-डो प्रांत और उत्तर प्रदेश की समृद्धि और प्रगति में योगदान मिलेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया
कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) के ग्योंग सांग बुक-डो प्रांत के माननीय गवर्नर ली चेओलवू के नेतृत्व में आए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से आज लखनऊ में भेंट हुई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार और ग्योंग सांग बुक-डो प्रांत के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इसके अंतर्गत दोनों प्रांतों के मध्य द्विपक्षीय सहयोग में वृद्धि के साथ ही प्रगति और विकास के लिए शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा। आज उत्तर प्रदेश और दक्षिण कोरिया के मध्य हजारों वर्ष प्राचीन आत्मीय संबंध पुनः प्रगाढ़ हो रहे हैं।

देखें यह वीडियो- नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अमेरिका जैसी होंगी राजस्थान की सड़कें

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.