मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने छोड़ी पार्टी

शिवपुरी जिले के कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे के सवाल पर सिंधिया ने इसे सामान्य घटना बताया।

213

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से नाराज चल रहे कोलारस (Kolaras) विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (MLA Virendra Raghuvanshi) ने आखिरकार पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थक मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Supporting Ministers Pradyuman Singh Tomar) और महेंद्र सिंह सिसौदिया (Mahendra Singh Sisodia) पर गंभीर आरोप लगाए। रक्षाबंधन का त्योहार खत्म होते ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और अपने तीन साल के कार्यकाल पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन साल के कार्यकाल में कोलारस में भ्रष्ट अधिकारियों की नियुक्ति की गई। इसे लेकर उन्होंने लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। वीरेंद्र रघुवंशी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी गंभीर आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें- G20 Summit: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं लेंगे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं रघुवंशी
उन्होंने कहा, ”सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति में बदलाव आया है। अपने भ्रष्ट मंत्रियों की वजह से वह भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने प्रद्युमन सिंह तोमर और महेंद्र सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए। फिलहाल वीरेंद्र रघुवंशी ने किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की बात नहीं कही है। लेकिन माना जा रहा है कि भविष्य में वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और शिवपुरी से चुनाव लड़ सकते हैं।

क्या कहा सिंधिया ने?
भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे के सवाल पर सिंधिया ने इसे सामान्य घटना बताया, उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले इस तरह के आंदोलन होते रहते हैं, हर व्यक्ति को अपने भविष्य के बारे में जानने का अधिकार है। अगर आप सोचें और फिर फैसला लें तो ये कोई नई बात नहीं है।

देखें यह वीडियो- रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बेटियों को CM Yogi का उपहार 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.