Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की दूसरी सूची में महाराष्ट्र की 20 सीटें शामिल, गडकरी सहित इन नेताओं को भी मिला मौका

मुंबई से दो मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि पंकजा मुंडे की नाराजगी दूर करते हुए सांसद प्रीतम मुंडे की जगह पंकजा मुंडे को टिकट दिया गया है।

92
Web Story BJP's

Lok Sabha Elections 2024: कुछ दिन पहले बीजेपी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी होने के बाद सभी का ध्यान इस बात पर था कि बाकी सीटों को लेकर क्या फैसला होगा। अब बीजेपी की ओर से जारी 72 उम्मीवारों की दूसरी सूची में महाराष्ट्र के 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। साथ ही तेलंगाना के उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी गई है।

चूंकि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है, इसलिए बीजेपी ने सीट बंटवारे का इंतजार किए बिना ही महाराष्ट्र से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने जारी की 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, महाराष्ट्र की 20 सीटें शामिल

किसे कहां से मिली उम्मीदवारी

डॉ. हिना विजयकुमार गावित – नंदुरबार

डॉ. सुभाष रामराव भामरे – धुले

स्मिता वाघ- जलगांव

रक्षा निखिल खडसे – रावेर

अनुप धोत्रे – अकोला

रामदास चंद्रभानजी तड़स – वर्धा

नितिन जयराम गडकरी-नागपुर

सुधीर मुनगंटीवार – चंद्रपुर

प्रतापराव पाटील चिखलीकर – नांदेड़

रावसाहेब दादाराव दानवे – जालना

डॉ. भारती प्रवीण पवार – डिंडौरी

कपिल मोरेश्वर पाटील – भिवंडी

पीयूष गोयल – उत्तर मुंबई

मिहिर कोटेचा – उत्तर पूर्व मुंबई (उत्तर पूर्व मुंबई)

मुरलीधर किशन मोहोल – पुणे

डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखे-पाटिल – अहमदनगर

पंकजा मुंडे – बीड

सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे – लातूर

रणजीत सिंह हिंदूराव नाइक-निंबालकर – माढा

संजय काका पाटील – सांगली

मुंबई से दो मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि पंकजा मुंडे की नाराजगी दूर करते हुए सांसद प्रीतम मुंडे की जगह पंकजा मुंडे को टिकट दिया गया है। इससे यह चर्चा शुरू हो गई है कि उनका वनवास खत्म हो गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.