Bihar: पिता की कर्मभूमि पर चाचा को चुनौती? जानिये भतीजे चिराग पासवान ने क्या कहा

चिराग पासवान ने कहा कि अब हम बिहार की ओर रुख करेंगे। आने वाले समय में हम बड़ी लड़ाई की ओर बढ़ रहे हैं।

153

Bihar: संसदीय दल के बैठक(parliamentary party meeting) के बाद लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख(Lok Janshakti Party chief) चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने 20 मार्च को स्पष्ट कर दिया कि वे अपने पिता की कर्मभूमि बिहार के हाजीपुर(Hajipur) से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके लिए उन्हें हर चुनौती स्वीकार(Accept every challenge) है। चिराग पासवान ने कहा कि अगर उनके खिलाफ उनके चाचा पशुपतिनाथ पासवान भी आते हैं तो उनका डटकर मुकाबला करेंगे।

मैं हाजीपुर से लड़ूंगा चुनाव
यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह निश्चित है कि मैं हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का एनडीए का उम्मीदवार बनूंगा। यह सीट मेरे पिता की कर्मभूमि है। चिराग ने यह भी कहा कि अगर उनके चाचा पशुपति कुमार पारस वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो इसका निर्णय अंततः उन्हें ही लेना होगा। मैं कभी किसी चुनौती से नहीं डरा।

Startup Mahakumbh 2024: प्रधानमंत्री ने ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ को किया संबोधित, बोले- भारत में 1.25 लाख…

पांच सीटों पर सहमति बनने के आसार
चिराग पासवान ने कहा कि अब हम बिहार की ओर रुख करेंगे। आने वाले समय में हम बड़ी लड़ाई की ओर बढ़ रहे हैं। गठबंधन के तहत 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, हमें इस बात का भरोसा है। चिराग ने कहा कि मुझे लगता है कि अगले दो-चार दिनों में सभी 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन जाएगी। अगले चार-पांच दिन में नामों की घोषणा कर दी जाएगी ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.