Amethi संसदीय सीट: जानिये, कितने लाख मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

अमेठी जनपद में कुल 2300 सर्विस वोटर एवं 898 मतदान केन्द्र और 1554 मतदान स्थल है। उन्होंने बताया कि अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 181 विधानसभा सलोन जनपद रायबरेली में कुल 357809 मतदाता हैं।

62

Amethi: देश की सबसे हॉट सीट अमेठी संसदीय क्षेत्र(Amethi parliamentary constituency, the country’s hottest seat) तीन जिलों तक फैला हुआ है। इसमें संपूर्ण जनपद अमेठी के साथ-साथ आंशिक भाग सुल्तानपुर जनपद और रायबरेली जनपद(Partial part Sultanpur district and Rae Bareli district) की पूरी एक विधानसभा क्षेत्र(An assembly constituency) इसी लोकसभा क्षेत्र(Lok Sabha constituency) का हिस्सा है। संसदीय क्षेत्र अमेठी में रायबरेली जिले की एक विधानसभा सलोंन और अमेठी जिले की जगदीशपुर तिलोई गौरीगंज और अमेठी विधानसभाओं के क्षेत्र आते हैं। इस प्रकार कुल 5 विधानसभाओं(Total 5 assemblies) को मिलाकर अमेठी लोकसभा क्षेत्र बना हुआ है। लोकसभा क्षेत्र अमेठी में इस बार कुल 17 लाख, 86 हज़ार 125 मतदाता हैं, जो यहां से उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे अर्थात सांसद बनाकर लोकसभा में भेजेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने दी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने बताया कि अमेठी जनपद में कुल 14 लाख, 28 हजार, 316 मतदाता हैं। जिनमें से 7 लाख,49 हजार, 588 पुरूष मतदाता, 6 लाख, 78 हजार, 628 महिला मतदाता और 100 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्रवार 178 विधानसभा क्षेत्र तिलोई में कुल तीन लाख, 46 हजार, 609 मतदाता हैं। जिनमें एक लाख, 82 हजार, 14 पुरूष, एक लाख, 64 हजार, 572 महिला व 23 थर्ड जेण्डर मतदाताओं की संख्या है। जबकि 184 विधानसभा जगदीशपुर में कुल 380543 मतदाता है। जिनमें 2 लाख, 550 पुरूष, एक लाख, 79 हजार, 975 महिला व 18 थर्ड जेण्डर मतदाता की संख्या है। 185 विधानसभा गौरीगंज में कुल 3 लाख, 53 हजार, 20 मतदाता है। जिनमें एक लाख, 84 हजार, 44 पुरूष, एक लाख, 68 हजार, 959 महिला व 17 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 186 विधानसभा अमेठी में कुल तीन लाख, 48 हजार, 144 मतदाता हैं। जिनमें एक लाख, 82 हजार, 980 पुरूष, एक लाख, 65 हजार, 122 महिला व 42 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।

Bihar Cabinet expansion: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, 21 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ! जानिये, कुल मंत्रियों की संख्या हुई कितनी

जनपद में कुल 2300 सर्विस वोटर
जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने आगे बताते हुए कहा कि जनपद में कुल 2300 सर्विस वोटर एवं 898 मतदान केन्द्र और 1554 मतदान स्थल है। उन्होंने बताया कि अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 181 विधानसभा सलोन जनपद रायबरेली में कुल 357809 मतदाता हैं। जिनमें 187559 पुरूष व 170250 महिला मतदाता है तथा 306 सर्विस वोटर एवं 227 मतदान केन्द्र व 369 मतदान स्थल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.