Job for land scam: जीतनराम मांझी ने लालू पर कसा तंज, “का जी का चाहते हैं आप…?”

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव 30 जनवरी को कथित भूमि-नौकरी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे। इनसे पहले उनके पिता लालू यादव से भी पूछताछ हो चुकी है।

172

Job for land scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में 29 जनवरी को राजद प्रमुख लालू यादव(RJD chief Lalu Yadav) से पूछताछ के बाद ईडी(Ed) के अधिकारी 30 जनवरी को उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Former Deputy Chief Minister of Bihar Tejashwi Yadav) से पूछताछ कर रहे हैं। इस बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(Hindustani Awam Morcha)  के नेता और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी(NDA colleague Jitan Ram Manjhi) ने लालू परिवार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर(share post on x0 करते हुए लिखा है, “आप जो बोएंगे, वही काटेंगे। यदि आपने अवैध रूप से धन इकट्ठा किया है तो आपको पीएम मोदी के युग में जेल जाना ही पड़ेगा।”

मांझी ने क्या लिखाः
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक्स पर लिखा, “का जी का चाहते हैं आप?
नौकरी देकर जमीन लिखवा लीजिए कुछ ना हो?
सैकड़ों करोड़ रुपया घर रखिए और कुछ ना हो?
“भाई ऐसा है, मोदी राज है,जनता का पैसा खाइएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा। जस करनी तस भोग!”

60 सवालों के सेट के साथ पूछताछ
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव 30 जनवरी को कथित भूमि-नौकरी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुबह करीब 11.35 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। ईडी के अधिकारी पूर्व उप मुख्यमंत्री से 60 सवालों के सेट के साथ पूछताछ कर रहे हैं।

Chandigarh Mayor Election: पहली ही लड़ाई में पस्त हुआ इंडी गठबंधन, भाजपाध्यक्ष ने विपक्ष पर कसा तंज

बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित
इस बीच बड़ी संख्या में राजद समर्थक, नेता और विधायक यादव के इंतजार में ईडी कार्यालय के बाहर डेरा डाले हुए हैं।पार्टी नेता और राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने ईडी कार्यालय द्वारा यादव और उनके परिवार के सदस्यों तथा देश में विपक्षी दलों के नेताओं से पूछताछ करने पर निशाना साधा, “यह ईडी कार्यालय नहीं है, यह भाजपा कार्यालय है, जहां तेजस्वी यादव आए हैं। जब चुनाव आते हैं, तो विपक्षी दलों के नेताओं को यहां बुलाया जाता है।”

इडी ने जारी किया था समन
इसी मामले में उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 29 जनवरी को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 19 जनवरी को उनसे और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए ताजा समन जारी किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.