Israel-Hamas conflict: इजराइली संसद ने गाजा में चार दिनों के संघर्ष विराम प्रस्ताव को दी मंजूरी, हमास ने की थी यह पहल

संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास को चार दिनों की अवधि में गाजा (Gaza) में बंधक बनाए गए करीब 240 बंधकों में से 50 को रिहा करना होगा।

1437

इजराइल-हमास संघर्ष (Israel-Hamas conflict) में आज इजराइल की संसद (israel parliament) ने अहम प्रस्ताव को मंजूरी (approves) दी। 50 इजराइली बंधकों को रिहा करने के बदले चार दिनों के संघर्ष विराम प्रस्ताव को पास किया गया है। जिन बंधकों को रिहा किया जाएगा उनमें महिलाएं और बच्चे होंगे।

50 बंधकों को रिहा करेगा हमास
इजराइल सरकार की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास को चार दिनों की अवधि में गाजा (Gaza) में बंधक बनाए गए करीब 240 बंधकों में से 50 को रिहा करना होगा। 22 अक्टूबर की सुबह इस प्रस्ताव पर मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि संघर्ष विराम खत्म होने के बाद इजराइल दोबारा हमास के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू करेगा।

30 बच्चे और 20 महिलाएं होंगी रिहा
हिब्रू मीडिया के मुताबिक हमास जिन बंधकों को रिहा करेगा उसमें 30 बच्चे और 20 महिलाएं शामिल हैं। इन्हें हर दिन 12-13 के ग्रुप में रिहा किया जाएगा। हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले इजराइल एक दिन का संघर्ष विराम करेगा।

150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा इजराइल
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इस संघर्ष विराम के मसौदे के तहत इजराइल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें महिलाएं और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि हमास के साथ संघर्ष विराम को मंजूरी का कड़ा विरोध भी शुरू हो गया है। यरुशलम पोस्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर को हमास हमले में मारे गए इजराइली नागरिकों के परिजनों का कहना है कि आतंकियों की किसी भी कीमत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिए। अगर आज हम उनके सामने झुकते हैं तो इस बात की क्या गारंटी है कि वे भविष्य में वे हमें निशाना नहीं बनाएंगे। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – जानिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के नए भाव

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.