बीना में बोले पीएम मोदी, सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है घमंडिया गठबंधन

पीएम मोदी ने बीना के विकास को पूरे मध्य प्रदेश के विकास से जोड़ते हुए कहा कि बीना में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (Petrochemical Complex) आने से पूरे एमपी का विकास होगा।

274

मध्य प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने बीना (Bina) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता देश की 140 करोड़ जनता की सामूहिक शक्ति का कमाल है ना कि केवल मोदी का।

सनातन धर्म खत्म करना चाहता है I.N.D.I.A. गठबंधन
I.N.D.I.A. गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह नया गठबंधन सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को समाप्त करना चाहता है, लेकिन इन्हें जान लेना चाहिए कि सनातन धर्म को ना कोई खत्म कर पाया और ना ही कोई कर पाएगा।

बीना का विकास करेगा एमपी का विकास
कांग्रेस शासन में बुंदेलखंड (Bundelkhand) में पानी की समस्या का जिक्र करते पीएम मोदी ने कहा कि यहां की पुरानी पीढ़ी जानती है कि कांग्रेस ने कैसे लोगों को पानी के लिए तरसाया। उन्होंने कहा कि बीना की जनता जानती है कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा वाले मध्य प्रदेश में भाजपा ने कैसे विकास किया। पीएम मोदी ने बीना के विकास को पूरे मध्य प्रदेश के विकास से जोड़ते हुए कहा कि बीना में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (Petrochemical Complex) आने से पूरे एमपी का विकास होगा। अपने संबोधन का अंत करते पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती पर आना मुझे अच्छा लगता है।

बनेंगे 2 लाख 77 हजार रोजगार के अवसर
बीना में 50000 करोड़ रुपये की यह अभूतपूर्व परियोजना भारत के पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निवेश है। यह पहल “आत्मनिर्भर भारत” मिशन के ही अनुरूप है, क्योंकि यह पेट्रोकेमिकल उत्पादों की कमी को पूरा करेगी, जिससे वार्षिक विदेशी मुद्रा की बचत होगी। यह परियोजना निर्माण चरण के दौरान अनुमानित 15,000 रोजगार अवसरों के सृजन के साथ क्षेत्र में रोजगार और कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इससे प्रस्तावित डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल पार्क (Downstream Petrochemical Park) और सहायक व्यवसायों के साथ 2 लाख 77 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें – Bihar: मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा, नाव पलटने से कई स्कूली बच्चे लापता

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.