गुजरात चुनाव : 75 सीटों पर 22 नवंबर को भाजपा की फिर कार्पेट बॉम्बिंग, ये बड़े नेता होंगे शामिल

भाजपा ने बीते 27 सालों में गुजरात में और 2014 के बाद केन्द्र में सरकार बनने पर जो विकास कार्य किए हैं, उन विकास कार्यों को लेकर यह सभी नेता 72 सीटों पर एक ही दिन जनसभाएं करेंगे।

87

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों में से 75 सीटों पर भाजपा 22 नवंबर को एक साथ जनसभाएं कर कार्पेट बॉम्बिंग करेगी। इस दौरान 15 केन्द्रीय नेता 42 विधानसभा सीटों पर और गुजरात प्रदेश के 12 प्रमुख नेता 33 विधानसभा सीटों पर चुनावी सभाएं करेंगे। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित नौ केन्द्रीय मंत्री के अलावा गुजरात, हिमाचल प्रदेश व असम के मुख्यमंत्री सहित 27 नेता शामिल होंगे।

अहमदाबाद के चुनाव कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सुधांशु त्रिवेदी ने 21 नवंबर को पत्रकाराें से कहा कि भाजपा ने बीते 27 सालों में गुजरात में और 2014 के बाद केन्द्र में सरकार बनने पर जो विकास कार्य किए हैं, उन विकास कार्यों को लेकर यह सभी नेता 72 सीटों पर एक ही दिन जनसभाएं करेंगे।

ये नेता रहेंगे मौजूद
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शहेरा, चाणस्मा, सिद्धपुर और निकोल सीट क्षेत्र में जनसभा करेंगे, जबकि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह खंभात, थराद, डीसा व साबरमती सीट क्षेत्र में चुनावी सभा में शामिल होंगे। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत वाव, कांकरेज, गांधीनगर उत्तर और असारवा सीट इलाके में, जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल बोरसद, दाणीलीमडा क्षेत्र में सभा करेंगे। केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया गांधीनगर दक्षिण, दस्क्रोई, वटवा, परषोत्तम रूपाला छोटाउदेपुर, हिम्मतनगर, धोलका, ठक्करबापानगर इलाके में जनसभा करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा मोडासा, नरोडा, दरियापुर सीट पर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नडियाद, वेजलपुर, नारणपुरा सीट, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मोरवा हडफ़, संतरामपुरा, खेडब्रह्मा और इडर में सभाएं करेंगे। त्रिवेदी ने बताया कि सभी नेता मंगलवार को एक दिन में जहां 75 सीटों पर जनसभाएं करेंगे, वहीं 85 अन्य केन्द्रीय स्तर के नेता व पार्टी पदाधिकारी आगामी तीन दिन 22 से 24 नवंबर तक 93 सीटों पर बूथ स्तर पर सघन जनसम्पर्क करेंगे। इस दौरान वे भाजपा नेता और कार्यकर्ता केन्द्र और राज्य में हुए विकास कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराएंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.