Farmers Protest: प्रदर्शन पर अड़े किसान, सरकार ने एक बार फिर की यह अपील

केन्द्र सरकार और किसानों के बीच हुई चौथे दौर की वार्ता भी विफल रही है। सरकार की ओर से दिए प्रस्तावों को किसान संगठनों ने मानने से मना कर दिया है और प्रदर्शन तेज करने की धमकी दी है। प्रदर्शन कर रहे पंजाब धड़े के किसानों को संयुक्त किसान मोर्चा का भी साथ मिला है।

99

Farmers Protest: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री (Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare) अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने किसानों से अपील की है कि वे पांचवें दौर की वार्ता (fifth round of talks) के लिए आगे आएं। एक बयान में मंत्री ने कहा कि सरकार मामले का समाधान चाहती है। वे किसानों से अनुरोध करते हैं कि शांति बनाए रखें।

मुंडा ने 21 फ़रवरी (बुधवार) को एक बयान में कहा कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवे दौर की वार्ता में सभी मुद्दे जैसे की न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) (एमएसपी) की मांग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय, एफआईआर (FIR) पर बातचीत के लिए तैयार है। बातचीत के जरिए ही समाधान निकाला जा सकता है। वे दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करते हैं।

चौथे दौर की वार्ता भी विफल
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार और किसानों के बीच हुई चौथे दौर की वार्ता भी विफल रही है। सरकार की ओर से दिए प्रस्तावों को किसान संगठनों ने मानने से मना कर दिया है और प्रदर्शन तेज करने की धमकी दी है। प्रदर्शन कर रहे पंजाब धड़े के किसानों को संयुक्त किसान मोर्चा का भी साथ मिला है। किसान संगठन एमएसपी के मुद्दे पर कोई समझौता करना नहीं चाहते हैं।

दिल्ली के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
किसानों के मद्देनजर दिल्ली में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए गए हैं और लोगों की चेकिंग भी की जा रही है। बहादुरगढ़ जाने के लिए लोग डीएसआईडीसी से बवाना रोड, कंझावला चौक, डॉ. साहिब सिंह वर्मा चौक, घेवरा, निजामपुर बॉर्डर, सावदा गांव होते हुए जा सकते। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाने के लिए लोग डाबर चौक, मोहन नगर, गाजियाबाद, हापुड़ रोड, जीटी रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे एवं लोनी से पंचलोक, मंडोला, खेकड़ा से जा सकते हैं। दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोग, अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियाबाद जाने के लिए लोग चौधरी चरण सिंह मार्ग, आनंद विहार होते हुए या अप्सरा बॉर्डर से भी जा सकते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.