सनातन धर्म विवाद पर मुख्यमंत्री योगी की आई पहली प्रतिक्रया, जानिये क्या कहा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है, ऐसे में कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि देश की उपलब्धियां कुछ लोगों को अखर रही हैं।

298

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म विवाद पर 7 सितंबर को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिसने भी सनातन धर्म को चुनौती दी वो मिट गया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है, ऐसे में कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि देश की उपलब्धियां कुछ लोगों को अखर रही हैं और भारत, भारतीयता व यहां की सनातन परंपरा पर उंगली उठाने का कार्य कर रहे हैं।

अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिएः योगी
योगी ने कहा कि ऐसे लोग यह भूल गए कि यह सनातन जब रावण के अहंकार से नहीं मिटा, कंस की हुंकार से नहीं डिगा और बाबर व औरंगजेब के अत्याचार से भी जब इसका कुछ न हो सका तो इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा ? इनको स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए।

सनातन धर्म शाश्वत
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री योगी ने पूरे आईएनडीआईए गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म शाश्वत है, इसका ये लोग कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब कभी दुनिया पर संकट आता है तो सनातन धर्म ही आगे आकर लोगों की सुरक्षा और संरक्षण का काम करता है।

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी। पूर्व में पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.