कनाडाई PM Trudeau की निकली हेकड़ी, भारत से संबंधों की जताई प्रतिबद्धता, जानें कारण

अपने हालिया बयान में कनाडाई पीएम ट्रूडो (Canadian PM Trudeau) ने कहा है कि तमाम गतिरोधों के बावजूद कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

360

भारत (India) को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की हेकड़ी अब टूटने लगी है। क्योंकि कनाडा (Canada) को विश्वास था था 28 सितंबर को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की मुलाकात में अमेरिका हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) हत्या कांड का मुद्दा उठाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

भारत से जुड़ाव महत्वपूर्ण 
अपने हालिया बयान में कनाडाई पीएम ट्रूडो (Canadian PM Trudeau) ने कहा है कि तमाम गतिरोधों के बावजूद कनाडा अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत के साथ कनाडा का जुड़ाव महत्वपूर्ण है। हालांकि अभी वे ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोपों को विश्वसनीय बता रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो ने भारत की बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति का हवाला देते कहा है कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति में कहा था कि हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं।

जयशंकर-ब्लिंकन ने की वैश्विक विकास पर चर्चा
भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिका की नौ दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिकंन से मुलाकात की। इस बाबत विदेशमंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा-
‘आज अपने मित्र अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जून की यात्रा पर हमारे बीच व्यापक चर्चा हुई। साथ ही वैश्विक विकास पर नोट्स का आदान-प्रदान किया।’

भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत बनाती है बातचीत
इसके अलावा जयशंकर ने यहां कांग्रेस सदस्यों, प्रशासन, व्यापार और थिंक टैंक प्रमुखों से भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा है कि हमारी नियमित बातचीत भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत बनाए रखती है। डॉ. जयशंकर 22 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचे थे। वह 30 सितंबर तक की यात्रा पर हैं।

यह भी पढ़ें – सड़क निर्माण में नगरीय कचरे के इस्‍तेमाल के लिए राष्‍ट्रीय नीति बनाएगी सरकार -Nitin Gadkari

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.