Jabalpur: निराशा कहें या कुंठा, ईवीएम से असंतुष्ट कांग्रेस खटखटाएगी न्यायालय का दरवाजा

विवेक तन्खा ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता का मुद्दा आईएनडीआई गठबंधन का अहम विषय रहने वाला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अस्तित्व के लिए जरूरी है कि सब मिलकर लड़ाई लड़ें।

1290

Jabalpur: विधानसभा चुनाव के नतीजे (Assembly election results) को देखते हुए कांग्रेस (Congress) में असंतोष की भावना बढ़ती ही जा रही है। कांग्रेस की निराशा कहें या कुंठा अब वह हार के लिए स्पष्ट तौर पर ईवीएम (EVM) को दोषी मान रही है। शुक्रवार को जबलपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Rajya Sabha MP Vivek Tankha) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने चुनावी नतीजों को लेकर पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईवीएम मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पास अदालत (court) का दरवाजा खटखटाने का रास्ता खुला हुआ है। चुनाव में पारदर्शिता के मुद्दे को लेकर संसद, कोर्ट, चुनाव और जनता के बीच जाने के लिए कांग्रेस के पास रास्ते खुले हुए हैं।

विपक्ष के अस्तित्व के लिए जरूरी है मिलकर लड़ना
उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव में जो प्रदर्शित होनी चाहिए वह नहीं दिखी। चुनाव के पहले ग्राउंड में बदलाव का माहौल था, लेकिन चुनावी नतीजे के बाद लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है। विवेक तन्खा ने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता का मुद्दा आईएनडीआई गठबंधन का अहम विषय रहने वाला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अस्तित्व के लिए जरूरी है कि सब मिलकर लड़ाई लड़ें।

कांग्रेस चुनाव में पारदर्शिता को मुद्दा बनाएगी
प्रदेश में भाजपा को मिले भारी बहुमत के बाद मुख्यमंत्री के फैसले पर आखिरी निर्णय लिए जाने पर विवेक तन्खा ने कहा कि मुख्यमंत्री के चयन का फैसला भारतीय जनता पार्टी की आंतरिक राजनीति का हिस्सा है। चुनावी नतीजे के बाद एवं मुद्दे को लेकर चल रही अटकल बाजी के बीच कांग्रेस चुनाव में पारदर्शिता को भी आ मुद्दा बनाने जा रही है।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – Crime: रायगढ़ जिले में 107 करोड़ की एमडी ड्रग जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.