JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

भाजपा ने हाल ही में गुजरात से जेपी नड्डा को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था। यहां हाल ही में भाजपा के चारों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।

362

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) की सदस्यता से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने स्वीकार कर लिया है। यह जानकारी संसद के दैनिक बुलेटिन से सामने आई है। इस बीच, नड्डा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा क्यों दिया इसकी वजह भी सामने आ गई है।

भाजपा ने हाल ही में गुजरात से नड्डा को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था। यहां हाल ही में भाजपा के चारों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें नड्डा भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा गए नड्डा को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही भाजपा ने गुजरात से उम्मीदवार बना दिया था। इसलिए स्वाभाविक तौर पर उन्होंने पिछले राज्यसभा चुनाव से ही इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें- Amit Shah: महाराष्ट्र दौरे पर अमित शाह, युवा सम्मेलन में भरेंगे लोकसभा चुनाव की हुंकार

हिमाचल प्रदेश में सियासी भूचाल
हिमाचल प्रदेश, जहां से जेपी नड्डा आते हैं, वर्तमान में कांग्रेस का शासन है। इस सरकार के 6 विधायकों ने हाल ही में राज्यसभा चुनाव में बगावत कर भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था। नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी हार गए। इसके बाद भाजपा नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के नेता ने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार के खिलाफ विश्वास मत की मांग की।

क्या इससे अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार गिर जाएगी? ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लेकिन अगले ही दिन वहां के विधानसभा अध्यक्ष ने सीधे तौर पर 6 बागी कांग्रेस विधायकों को दलबदल कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया। जिसके कारण कांग्रेस में हुए इस विद्रोह को दबाने में कांग्रेस सफल रही।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.