Amit Shah: महाराष्ट्र दौरे पर अमित शाह, युवा सम्मेलन में भरेंगे लोकसभा चुनाव की हुंकार

लोकसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान हो सकता है। उससे पहले अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं।

344

केंद्रीय गृह (Union Home) एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Cooperation Minister Amit Shah) महाराष्ट्र (Maharashtra) के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की रात औरंगाबाद (Aurangabad) के छत्रपति संभाजीनगर हवाईअड्डे (Chhatrapati Sambhajinagar Airport) पहुंचे। यहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) समेत भाजपा (BJP) के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यभूमि महाराष्ट्र के दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्रपति संभाजीनगर पहुंचा हूं। कल यानी मंगलवार को अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उत्साहित हूं।’

यह भी पढ़ें- Earthquake: जम्मू-कश्मीर के डोडा में 3.2 तीव्रता का भूकंप, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग

महाराष्ट्र के दौरे पर अमित शाह
लोकसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान हो सकता है। उससे पहले अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। अमित शाह सुबह की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके करेंगे और दोपहर में युवाओं से संवाद करेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम को संभाजीनगर पहुंचेंगे और छत्रपति शिवाजी को नमन करेंगे।

युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे अमित शाह
अमित शाह के कार्यक्रमों की बात करें तो उनका पहला कार्यक्रम अकोला में है। यहां अमित शाह सुबह 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद अमित शाह जलगांव पहुंचेंगे और दोपहर 2:30 बजे सागर पार्क में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। अमित शाह शाम 6 बजे मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे।

बैठक में प्रमुख नेताओं की मौजूदगी
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड, रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, पालक मंत्री संदीपन भुमरे, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे, आवास मंत्री अतुल सावे, इस बैठक में पंकजा मुंडे समेत छत्रपति संभाजीनगर, अहमदनगर और जालना जिले के प्रमुख नेता और विधायक मौजूद रहेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.