पुल गिरने के सवाल पर तेज का गजब प्रताप, भाजपा के लिए कह दी ये बात

बिहार में पुल के गंगा नदी में बह जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। वन मंत्री तेज प्रताप ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

201

बिहार के भागलपुर में पुल गिरने के बाद राजनीति चरम पर पहुंच गई है। बीजेपी जहां नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है, वहीं अब लालू यादव के बेटे और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया है। तेज प्रताप यादव ने पुल टूटने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

तेज प्रताप ने पुल गिरने के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘बीजेपी ने सभी पुलों को तोड़ रही है। हम बनाते हैं और बीजेपी सब कुछ तोड़ देती है।” बिहार सरकार ने अगुवानी को भागलपुर के सुल्तानगंज से जोड़ने वाले पुल के गिरने की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें पहले से ही पुल टूटने का डर था।

भारत में लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे राहुल गांधी को अमेरिका ने दिया ये करारा जवाब

नीतीश कुमार ने जाताय दुख, दिए जांच के आदेश
पुल के गिरने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पुल ठीक से नहीं बन रहा था और वह इसके गिरने से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं। 4 जून को बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज को अगुवानी घाट से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा पुल गंगा नदी में गिर गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.