Uttar Pradesh: अमित शाह से मिलीं अनुप्रिया पटेल, की यह मांग

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद अनुप्रिया पटेल ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए की सरकार वंचित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

319

Uttar Pradesh: केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल(Union Minister of State Anupriya Patel) ने उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति(Appointment of 69 thousand teachers) के विषय को लेकर 2 जनवरी को नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के मध्य उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति व लोकसभा चुनाव की तैयारियों (Lok Sabha election preparations) सहित वंचित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा हुई।

अनुप्रिया पटेल ने एक्स पर दी जानकारी
गृहमंत्री से मुलाकात के बाद अनुप्रिया पटेल ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए की सरकार वंचित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। चर्चा के दौरान विशेष रूप से राज्य में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में एक बार फिर से गंभीर और सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष भी उपस्थित रहे।

Tamil Nadu: पीएम मोदी ने किया नए टर्मिनल का उद्घाटन, कहा- तमिलनाडु बन रहा है ‘मेक इन इंडिया’ का ब्रांड एंबेसडर

धरने पर बैठे अभ्यर्थियों में जागी उम्मीद
अनुप्रिया पटेल की गृहमंत्री से मुलाकात के बाद लखनऊ के इको गार्डेन में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल कर रहे अभ्यर्थियों में न्याय की उम्मीद जगी है। धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों ने अनुप्रिया पटेल का आभार जताया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेन्द्र पटेल ने कहा की अनुप्रिया पटेल का यह प्रयास जल्द ही हम लोगों को न्याय दिलाएगा हम अनुप्रिया पटेल के आभारी रहेंगे। अमरेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.