नए संसद भवन के मुद्दे पर गरजे अमित शाह, विपक्षी पार्टियों से कहा- राजनीति नहीं होनी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। विपक्षी दलों की मांग है कि उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए।

214

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि 28 मई को होने वाले नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन समारोह को राजनीति (Politics) से परे रखना चाहिए। केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से सभी को आमंत्रित किया गया है। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

शाह ने आजादी का अमृत महोत्सव के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कार्यक्रम पर 24 मई को नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नए संसद भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का प्रमाण है। नए संसद भवन को तय समय में तैयार करने में 60 हजार श्रमिकों ने योगदान दिया है। उन्हें 28 मई को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उन्होंने जानकारी दी कि इस दौरान ऐतिहासिक सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप वैदिक विधि विधान से स्थापित किया जाएगा। शाह ने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है, इसलिए सभी दलों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ नए संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित 19 विपक्षी दलों ने 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है। विपक्षी दलों ने आज एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू को पूरी तरह से ‘दरकिनार’ करते हुए नए संसद भवन का उद्घाटन करने का फैसला न केवल घोर ‘अपमान’ है, बल्कि हमारे लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है। हम नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने सामूहिक निर्णय की घोषणा करते हैं।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.