अमित शाह ने ओडिशा में किया कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, सीएम पटनायक भी मौजूद

गृह मंत्री अमित शाह अपना दो दिवसीय ओडिशा दौरा संपन्न कर दिल्ली लौट जाएंगे।

163

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार (5 जुलाई) को ओडिशा (Odisha) के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं (Development Projects) का उद्घाटन (Inauguration) और शिलान्यास (Foundation Stone Laying) किया। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) भी मौजूद रहे। अमित शाह ने नवीन पटनायक और ओडिशा सरकार (Government of Odisha) की उपलब्धियां गिनाईं और जमकर तारीफ की। साथ ही नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार (Central Government) को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

राजधानी भुवनेश्वर में कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि ‘साल 2015-2019 के बीच देश में नक्सलवाद की घटनाओं में 30 फीसदी की कमी आई है। इसके साथ ही मुठभेड़ की घटनाओं में भी 32 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। अमित शाह ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की मौत के मामलों में 56 फीसदी की कमी आई है। केंद्रीय गृह मंत्री ने सहयोग के लिए ओडिशा सरकार और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें- रविवार को लोकल यात्रा से पहले पढ़ें ये खबर, किन रूटों पर रहेगा मेगा ब्लॉक

सहकारी संघवाद में हमारा विश्वास
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कालाहांडी जिले के लाडुगांव से बानेर तक सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि ‘इस साल हमारी राज्य में 6500 किमी लंबी सड़कें और 300 पुल बनाने की योजना है। हाल के वर्षों में दो हवाई अड्डे बनकर तैयार हुए हैं। ओडिशा हमेशा सहकारी संघवाद में विश्वास करता है। मैं राज्य के विकास में सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।

भाजपा-बीजेडी पक्ष-विपक्ष या पार्टनर?
भुवनेश्वर के कार्यक्रम में नवीन पटनायक, केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से एक-दूसरे की तारीफ की, उसके बाद इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या ओडिशा में भाजपा-बीजेडी सहयोगी हैं या विपक्ष? गौरतलब है कि संसद में पेश दिल्ली सेवा विधेयक पर नवीन पटनायक की पार्टी भी केंद्र सरकार के साथ है। लोकसभा चुनाव को लेकर यह भी चर्चा है कि बीजेडी एनडीए को समर्थन दे सकती है।

देखें यह वीडियो- टला बड़ा हादसा, पलटने से बची गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.