मुरैना के पास वायुसेना के सुखोई और मिराज दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और स्थानीय पुलिस बचाव दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

105

मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के मुरैना के पास लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दोनों विमान अभ्यास कर रहे थे, तभी आपस में टकरा गए। लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और स्थानीय पुलिस बचाव दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
विमान हादसा पहाड़गढ़ से करीब पांच किलोमीटर दूर मड़वाली माता के पास हुआ। पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्होंने एक तेज आवाज सुनी। आवाज सुनने के बाद वह लोग उस ओर भागे जहां से आवाज आई थी। जब वो लोग मौके पर पहुंचे तो वहां विमान का मलबा पड़ा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी।

ये भी पढ़ें- येरुशलम के पूजा स्थल पर आतंकी हमला, आठ की मौत, कई घायल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.