Mann Ki Baat: योग के बाद अब हाइपरटेंशन कंट्रोल इनीशिएटिव को मिली पहचान : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में योग से लाभान्वित एक दिव्यांग बिटिया अन्वी का उल्लेख किया।

77

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर को मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि योग के भौतिक और मानसिक लाभ हैं। योग भारत की एक पहल है। योग के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने भारत के एक और प्रयास इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनीशिएटिव कॉफी पहचाना है और सम्मानित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में योग से लाभान्वित एक दिव्यांग बिटिया अन्वी का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अन्वी बचपन से ही डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है और तीसरे महीने में ही उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इन सब के बावजूद हार ना मानते हुए अन्वी ने अपनी प्रतिभा दिखाई और माता-पिता से प्राप्त हौसले की बदौलत योग सीखने लगी।

ये भी पढ़ें – # justiceForAdityTiwari हुआ ट्रेंड! जानिये, क्या है दिल दहला देने वाली घटना

उन्होंने कहा कि मां के साथ योग सीखते-सीखते आज वह योग विशेषज्ञ हो चुकी है। अन्वी आज देशभर में प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेती है और मेडल प्राप्त करती है। योग ने अन्वी को नया जीवन दिया है। अन्वी ने योग को अपने जीवन में आत्मसात किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.