पीएम मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, भारत के मजबूत होने का दिया मंत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे कोच्चि के इर्द-गीर्द अनेक द्वीपों में रहने वाले लोगों को सस्ता और आधुनिक ट्रांसपोर्ट मिलेगा।

117

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधाएं प्रदान करते समय स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल ‘मेड इन इंडिया’ समाधान देने पर काम कर रही है। इसी तर्ज पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन, रो रो फेरी, रोपवे जैसी ट्रांसपोर्ट सुविधाएं जरूरत के हिसाब से तैयार की जा रही है।

3200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रेलगाड़ी 11 जिलों- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड स्थानों को कवर करेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया।

तब दुनिया भारत के लिए होगी वोकल
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्पादों के लिए ‘लोकल फॉर वोकल’ होने पर ही दुनिया भारत के लिए वोकल होगी। हमारे उत्पाद विश्व तक पहुंचेंगे तभी भारत के विकास की राह मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आज सरकार देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को पूरी तरह से कायाकल्प कर रही है। भारतीय रेलवे का अपने स्वर्णिम युग की तरफ बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः हाईस्कूल में 89.78 और इटंरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

ट्रैफिक की समस्या होगी कम
कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट को ‘मेड इन इंडिया’ का एक उदाहरण बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे कोच्चि के इर्द-गीर्द अनेक द्वीपों में रहने वाले लोगों को सस्ता और आधुनिक ट्रांसपोर्ट मिलेगा। इससे कोच्चि में ट्रैफिक समस्या कम होगी और बैक वाटर पर्यटन को भी नया आकर्षण मिलेगा। केरल में यह प्रयोग अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बनेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.