ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा, इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

धर्मशाला में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया।

216

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार अंदाज में 19 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 4 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों (Bowlers) और बल्लेबाजों (Batsmen) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 189 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान के लिए इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसके चलते राजस्थान की टीम मैच जीतने में सफल रही। मैच में उन्होंने 15 साल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।

पंजाब किंग्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया। जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल किया है। वह आईपीएल 2023 राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 48 की औसत से 625 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसी के साथ वे आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला

15 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 616 रन बनाए थे। अब यशस्वी जायसवाल ने अपना 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, इससे पहले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इशान किशन के नाम था। उन्होंने साल 2020 में 516 रन बनाए थे। लेकिन अब यशस्वी ने इन सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी
1: यशस्वी जायसवाल – 625 रन, साल 2023
2: शॉन मार्श – 616 रन, साल 2008
3: ईशान किशन – 516 रन, साल 2020
4: सूर्यकुमार यादव – 512 रन, साल 2018
5: सूर्यकुमार यादव – 480 रन, साल 2020
6: देवदत्त पड्डिकल – 473 रन, साल 2021

देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, DRG के 11 जवान हुतात्मा

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.