IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मुकाबला, जानें क्या है हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी।

180

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 31वां मैच मंगलवार (16 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला (Played) जाएगा। इस सीजन (Season) में दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत (Clash) होगी। इस मैच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है।

आईपीएल 2024 में आज टॉप-2 टीमों के बीच मुकाबला है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक छह मैच खेले हैं। इस दौरान राजस्थान की टीम ने पांच मैच जीते हैं। वहीं केकेआर ने पांच मैच खेले हैं, जिनमें से टीम ने चार मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्णिया से विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- भ्रष्टाचारियों पर होगी कार्रवाई

क्या है हेड टू हेड रिकॉर्ड ?
केकेआर बनाम राजस्थान का हेड टू हेड रिकॉर्ड मजबूत है। दोनों टीमों के बीच 28 मैच खेले गए हैं, जिनमें से केकेआर ने 14 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है और 13 बार राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। ऐसे में आईपीएल में दोनों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है।

दोनों टीमें टॉप पर
आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दोनों टीमें टॉप पर हैं। पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स और दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। ऐसे में मुकाबला कड़ा होने वाला है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.