फरीदाबाद की बॉक्सर बहनों को राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

राष्ट्रपति से सम्मानित होकर उत्साहित दोनों बहनों मोनल व नीरज ने बताया कि वह पल उनके लिये अविस्मरणीय रहा और उनका प्रयास रहेगा कि वह आगे भी अपनी प्रतिभा के बल पर देश व फरीदाबाद (Faridabad) का नाम गौरवान्वित करती रहे।

313

देश को सम्मान दिलाने वाली अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर (boxer) बहनें व बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर मोनल (Monal) व नीरल कुकरेजा (Neeral Kukreja) को भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) द्वारा सम्मानित किया गया।

दोनों बहनों ने राष्ट्रपति को पहनाया रक्षा सूत्र
इस दौरान मोनल व नीरल को राष्ट्रपति (President) ने स्वयं मेडल पहनाये और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं दोनों बहनों ने महामहिम राष्ट्रपति को रक्षा सूत्र पहनाया एवं उनका आर्शिवाद प्राप्त किया। राष्ट्रपति से सम्मानित होकर उत्साहित दोनों बहनों मोनल व नीरज ने बताया कि वह पल उनके लिये अविस्मरणीय रहा और उनका प्रयास रहेगा कि वह आगे भी अपनी प्रतिभा के बल पर देश व फरीदाबाद (Faridabad) का नाम गौरवान्वित करती रहे।

दोनों बहनों ने कहा कि इस अवसर पर उनके विचारों को सुनने का स्वर्णिम मौका मिला, जो जीवन पथ पर आगे बढऩे के लिये हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे। मोनल व नीरल कुकरेजा ने अपने परिवार सहित दिल से राष्ट्रपति का धन्यवाद किया। सैक्टर-9 डीसी मॉडल स्कूल में पढऩे वाली दोनों बहनों ने स्कूल प्रबंधकों का भी धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें – Sanatan Dharma: हिन्दू संगठनों ने उदयनिधि स्टालिन का ऐसे किया विरोध

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.