अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में दर्शकों का बनेगा नया रिकॉर्ड! मात्र ‘इतने’ रुपए में मिलेगा टिकट

मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1936-37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान साढ़े 3 लाख दर्शकों के मौजूद होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई थी।

214

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की शृंखला का अंतिम मैच 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आयोजक दर्शकों का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटे हैं। क्रिकेट मैच के टिकट का न्यूनतम दाम 200 रुपये रखा गया है।

अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के टिकट का न्यूनतम भाव 200 रुपये रखा गया है और अधिकतम 2500 रुपये है। इस टिकट पर दर्शक प्रेसिडेंट गैलरी लेवल 3 में बैठ सकेंगे। इसके अलावा अन्य टिकट के दाम 300, 350 और 1000 रुपये तय किये गए हैं।

टूटेगा 86 वर्ष पुराना रिकॉर्ड
क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 86 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को ही माना जा रहा है। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1936-37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान साढ़े 3 लाख दर्शकों के मौजूद होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई थी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह अब इस पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में लगे हैं, जिससे सर्वाधिक दर्शकों के मौजूदगी का विश्व रिकॉर्ड बनाया जा सके। आयोजकों की भी मंशा है कि इस मैच को देखने के लिए अधिक से अधिक लोग आयें, इसी लिहाज से तैयारी की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.