AUS vs PAK Test Series: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान टीम की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

कप्तान शान मसूद के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना सामान खुद उठाया।

1003

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अपने नए टेस्ट कप्तान शान मसूद (Captain Shan Masood) के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलने के लिए 1 दिसंबर को वहां पहुंची। पाकिस्तान अपने क्रिकेट इतिहास में अब तक एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हो सका है। अब जब टीम नए इरादों के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वहां पहुंची तो एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कोई मौजूद नहीं था। पाक क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम के साथ इस दौरे पर पहुंची है।

दरअसल, आज पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची। जब पाकिस्तानी टीम कैनबरा एयरपोर्ट पहुंची तो उनके स्वागत के लिए पाकिस्तानी दूतावास या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कोई भी अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। जिसके बाद पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी अपना सामान खुद ही लोड करते नजर आए। यूजर्स अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें शेयर कर पाकिस्तान टीम के मजे ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Mizoram Election: चुनाव आयोग ने बदली मतगणना की तारीख, अब इस दिन गिने जाएंगे वोट

खिलाड़ियों ने खुद अपना सामान उठाया
कप्तान शान मसूद के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना सामान खुद उठाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ-साथ 17 मैनेजमेंट सदस्यों का भी चयन किया था। लेकिन सपोर्ट स्टाफ का एक भी अधिकारी एयरपोर्ट नहीं पहुंचा।

टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तान टीम
इस दौरे पर पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी। पहला मैच 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद को सौंपी गई है। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम नए कप्तान, नए कोच और नई रणनीति के तहत मैदान पर उतरेगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.