क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! अब सिनेमाघरों में लें टी20 वर्ल्ड कप का मजा

देश भर के सिनेमाघरों में क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

112

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। भारतीय भी अगले हफ्ते से सिनेमाघरों में विश्व कप का लुत्फ उठा सकेंगे। आईनॉक्स लीजर ने 11 अक्टूबर को इस संबंध में एक बयान जारी किया है। इसके लिए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के साथ करार किया है। इसके तहत देश भर के सिनेमाघरों में क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 23 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस योजना की शुरुआत इस पहले मैच से होगी। इसके साथ ही सेमीफाइनल और फाइनल मैच का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों का 25 से अधिक शहरों में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। सुपर 12 का चरण 22 अक्टूबर से शुरू होगा और भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। 23 अक्टूबर को होने वाले इस मैच से आईनॉक्स भारतीय टीम के सभी मैचों का प्रसारण करेगा। दर्शक भी उत्साहित हैं क्योंकि अब क्रिकेट को बड़े पर्दे पर देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें – Direct Cash Transfer Scheme: भारत की नकद हस्तांतरण योजना की दुनिया में हो रही तारीफ, IMF ने बताया-लॉजिस्टिक चमत्कार!

705 स्क्रीन पर क्रिकेट मैच
आईनॉक्स के देश भर में कुल 705 स्क्रीन के साथ 165 मल्टीप्लेक्स हैं। आईनॉक्स की सीटिंग कैपेसिटी करीब 1 लाख 57 हजार है। हाल ही में आईनॉक्स और पीवीआर के विलय की घोषणा की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.