दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 4 विकेट पर बनाए 288 रन, इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

142

भारत ने यहां क्वीन्स पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने जोड़े 139 रन
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। इसी स्कोर पर जायसवाल 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद जेसन होल्डर का शिकार बने।

विधवा को पीटने और अर्धनग्न हालत में घुमाने का मामलाः इस डर से चारों महिलाओं ने किया सरेंडर

शुभमन गिल केवल 10 रन बनाकर आउट
यशस्वी जायसवाल के बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और केवल 10 रन बनाकर केमर रोच का शिकार बने। 155 के कुल स्कोर पर जोमेल वारिकन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर उनकी शानदार पारी का अंत किया। रोहित ने 80 रन बनाए। अजिंक्या रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और केवल 8 रन बनाकर शैनन गैब्रियल का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली (87) और रवींद्र जडेजा (36) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 288 तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच, जेसन होल्डर,जोमेल वारिकन और शैनन गैब्रियल ने 1-1 विकेट लिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.