World Cup 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 327 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर लगाया 49वां शतक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में विश्व कप 2023 का मैच खेला जा रहा है।

1012

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 37वां मैच भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एक बदलाव किया है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह तबरेज शम्‍सी को शामिल किया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा की पांचवीं लिस्ट जारी; देखें पूरी सूची

दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई
भारत टेबल टॉपर है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

भारत ने 326 रन बनाये
भारत ने 326 रन बना लिये हैं। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। विराट कोहली 101 रन बनाकर नाबाद रहे। रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी 77 रन की बेहतरीन पारी खेली।

विराट कोहली का शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 119 गेंदों में शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक था। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन ने वनडे में 49 शतक भी लगाए। सचिन ने 452 वनडे पारियों में ऐसा किया था, जबकि 277वीं वनडे पारी में सचिन ने 49 शतक लगाए हैं। इसमें खास बात ये रही कि आज उन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक लगाया और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस वर्ल्ड कप में ये उनका दूसरा शतक था।

भारत की प्‍लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्‍मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्‍लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशन महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्‍सी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.