Asian Games: भारत ने अब तक जीते पांच पदक

मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल (air rifle) टीम ने देश के लिए पहला पदक जीता। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में, तिकड़ी ने कुल 1886.0 का स्कोर बनाकर रजत पदक जीता।

97

चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत के लिए पदकों की शुरुआत महिला निशानेबाजों (female shooters) ने की। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने यह क्रम बनाए रखा और अब तक एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल पांच पदक (medal) जीत लिए हैं।

एयर राइफल में आया पहला पदक
मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल (air rifle) टीम ने देश के लिए पहला पदक जीता। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में, तिकड़ी ने कुल 1886.0 का स्कोर बनाकर रजत पदक जीता। चीन ने 1896.6 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि मंगोलिया ने 1880.0 अंकों के साथ कांस्य पदक पक्का किया।

रोइंग में अर्जुन और अरविंद ने जीता रजत
इसके अलावा रोइंग में भारत के अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी ने पुरुषों की लाइट वेट डबल स्कल्स में 6:28:18 समय के साथ रजत पदक जीता। चीन ने भारतीय जोड़ी से 5:02 सेकेंड तेज रहकर स्वर्ण पदक जीता। रोइंग की पुरुष ऐट स्‍पर्धा में भी भारत ने रजत पदक जीता। रोइंग में भारत ने पुरूषों की पेयर स्‍पर्धा का कांस्‍य पदक हासिल किया।

यह भी पढ़ें – India-Bangladesh Border: बीएसएफ जवानों ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई शुरू

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.