एशिया कप 2023: जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

श्रीलंका 9 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

183

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन इस साल श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में किया जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से ठीक पहले खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट एशियाई देशों (Asian Countries) के लिए बेहद अहम है। टीम इंडिया (Team India) भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा है। वहीं एशिया कप में भारत समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। माना जा रहा है कि 14 जुलाई को इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल सामने आ जाएगा। जहां हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की तारीखों का इंतजार कर रहा है। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक और मैच खेला जाएगा। जिसका आयोजन इमर्जिंग एशिया कप में किया जाएगा।

श्रीलंका में खेले जा रहे इस एशिया कप के लिए भारत की ए टीम वहां पहुंच चुकी है। टीम इंडिया का पहला मैच 14 जुलाई को यूएई के खिलाफ खेला जाना है। इसके अलावा टीम इंडिया को पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ भी मैच खेलना है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस युवा टीम के कप्तान हैं यश ढुल। भारतीय टीम ग्रुप बी का हिस्सा है। जहां से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। आप टीम इंडिया के सभी मैच फैनकोड पर लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी, जानिए इस दौरे से भारत को क्या होगा फायदा?

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

भारत ए बनाम यूएई ए – 14 जुलाई 2023
भारत ए बनाम नेपाल – 17 जुलाई 2023
भारत ए बनाम पाकिस्तान – 19 जुलाई 2023

इस टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें

भारत: यश ढुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार , युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर।

पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), उमर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम, तैय्यब ताहिर।

देखें यह वीडियो- दिल्ली में विकराल हुई यमुना नदी, तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.