पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन के आखिरी दिन हिंसा, सुरक्षा में विफल ममता

बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा की घटनाएं देखने को मिली हैं।

210

बंगाल (Bengal) में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) होंगे। दक्षिण 24 परगना जिले में नामांकन (Nomination) के आखिरी दिन हंगामा हुआ है। इसके अलावा बीरभूम जिले के अहमदपुर स्थित सैंथिया बीडीओ कार्यालय (BDO Office) में भी हिंसा (Violence) भड़क गई। हालांकि यहां से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उत्तर दिनाजपुर जिले में तीन व्यक्तियों को गोली मारने की घटना पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि तीनों व्यक्ति वाम मोर्चा और कांग्रेस के समर्थक हैं।

उन्होंने कहा कि तीनों को उस समय गोली मारी गई जब वे नामांकन दाखिल करने के लिए चोपड़ा प्रखंड कार्यालय जा रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है। माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है। वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है।

यह भी पढ़ें- चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू, एनडीआरएफ की टीम तैनात

क्या कहा ममता बनर्जी ने?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आईएसएफ पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर हुई हिंसा में माकपा शामिल है। कुछ विपक्षी दल पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान हंगामा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस्लामपुर और अन्य जगहों पर हुई समस्याओं में हमारी पार्टी की कोई भागीदारी नहीं है।

टीएमसी चीफ ने कहा कि जिन्होंने किया हमने उन्हें टिकट नहीं दिया, उन्होंने हमसे टिकट मांगा, लेकिन उनका रिकॉर्ड देखकर हमने उन्हें टिकट नहीं दिया। हमने साख देखकर टिकट दिया है, मैंने पुलिस से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है।

चुनाव होना मुश्किल
हिंसा की घटनाओं पर पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भयावह स्थिति है, ऐसे में चुनाव कराना नामुमकिन है। केंद्रीय बल की जरूरत है। राज्य निर्वाचन आयोग कोर्ट के फैसले की अनदेखी कर रहा है। चुनाव आयोग को यह भी पता नहीं है कि राज्य में कौन से संवेदनशील स्थान हैं, जबकि वास्तव में बम विस्फोट हो रहे हैं।

अदालत ने दिया था ये आदेश
कलकत्ता अदालत ने पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश 13 जून को दिया था। साथ ही अदालत ने राज्य निर्वाचन आयोग के लिए पश्चिम बंगाल के पुलिस बल के साथ मिलकर काम करने के लिए केंद्रीय बलों की मांग करने के लिए कहा था।

8 जुलाई को वोटिंग, 11 को मतगणना
बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 75 हजार सीटों के लिए 8 जुलाई को वोटिंग होगी। 15 जून को नामांकन का आखिरी दिन था। 11 जुलाई को मतगणना होगी।

देखें यह वीडियो- अगले वर्ष हमारे प्रभु श्री राम आने वाले हैं: सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.