स्वातंत्र्यवीर सावरकर के नाम होगा वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक, महाराष्ट्र की युति सरकार का ऐतिहासिक निर्णय

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक का नाम बदलकर स्वातंत्र्यवीर सावरकर के नाम पर रखने को मंजूरी दे दी।

170

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (Maharashtra State Road Development Corporation) की महत्वाकांक्षी परियोजना, वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक (Versova-Bandra Sea-Link) को बुधवार (28 जून) को राज्य मंत्रिमंडल (State Cabinet) ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Swatantryaveer Savarkar) के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी।

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने घोषणा की थी कि बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक का नाम स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर रखा जाएगा। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की थी। इसके बाद स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वर्सोवा बांद्रा सी-लिंक का नाम स्वातंत्र्यवीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा। आज कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा की गई।

MTHL का नाम अटल बिहारी वाजपेयी सेतु
बुधवार को सह्याद्रि गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल बैठक हुई। इस बैठक में राज्य सरकार ने 25 से ज्यादा फैसले लेकर एक रिकॉर्ड बनाया है। इस मौके पर वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक का नाम स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर रखने और मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक परियोजना का नाम अटल बिहारी वाजपेयी सेतु रखने को मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- मुंबई और सिंधुदुर्ग में 29 जून तक येलो अलर्ट

मुंबई मेट्रो-3 रूट को मंजूरी
इसके अलावा, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ‘आपला दवाखाना’ को राज्य में 700 स्थानों पर क्लीनिक शुरू करने की मंजूरी दी गई है, जिसके लिए 210 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत किया गया है। मंत्रिमंडल ने मुंबई मेट्रो-3 रूट के लिए धारावी प्लॉट को मंजूरी दे दी।

देखें यह वीडियो- विपक्ष पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले- इनकी राजनीति परिवारवाद है

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.