Uttarakhand: नाले में फंसी एम्बुलेंस में गर्भवती महिला सहित सवार थे पांच लोग! फिर क्या हुआ, जानिए

271

उत्तराखंड के हल्द्वानी-सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग चोरगलिया के पास शेर नाल उफान पर आ जाने से सितारगंज से हल्द्वानी आ रही 108 सेवा नाले में फंस गई, जहां पांच जिंदगियों पर खतरा मंडराने लगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से किसी तरह से गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकला। इसके बाद पानी कम होने पर 108 वाहन को बाहर निकला गया।

लगातार 36 घंटे से हो रही बरसात के चलते हल्द्वानी सहित पूरे नैनीताल जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के चलते जहां बाजारों में सन्नाटा छाया रहा वहीं पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर आ गये हैं, जिससे नैनीताल जनपद के तमाम मार्गों पर यातायात बाधित हुआ है।

Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार ने उद्योगों पर बढ़ाई इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, भाजपा ने दी यह चेतावनी

ड्राइवर ने की गलती
बताया गया कि सितारगंज से एक गर्भवती महिला को हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था, जहां रास्ते में महिला ने 108 सेवा में बच्चों को जन्म दिया। जच्चा बच्चा के इलाज के लिए उनको हल्द्वानी ले जाया जा रहा था। इस दौरान जल्दबाजी में 108 सेवा के चालक ने वाहन नाले में उतार दिया। चालक की लापरवाही के चलते पांच लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई।

सभी लोग निकाले गए सकुशल
गनीमत रही कि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन में सवार सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया, जिसके बाद सभी लोगों ने पुलिस और स्थानीय लोगों का आभार जताया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.