Uttar Pradesh: भदोही हत्याकांड का खुला राज, आरोपी गिरफ्तार

भदोही पुल‍िस ने किशोरी की हत्या मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को ग‍िरफ्तार क‍िया है।

223

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) में पिछले दिनों लोहे के बक्से में मिली नाबालिग लड़की (Girl) की अधजली लाश के मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। वाराणसी में 15 साल की नाबालिग लड़की की हत्या करने के बाद उसके सिरफिरे प्रेमी ने शव को लोहे के बक्से में रखा और 65 किलोमीटर दूर भदोही जिले में फेंक दिया। त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग (Love Triangle) के चलते प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ हत्या का खुलासा
भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लाला नगर टोल प्लाजा के पास सुनसान इलाके में 2 सितंबर की शाम करीब 5 बजे एक स्थानीय दुकानदार ने बक्से में शव देखा था। मृतक का चेहरा पूरी तरह से जला हुआ था, इसलिए पुलिस के सामने बड़ी चुनौती उसकी पहचान करने की थी। पुलिस को शव फेंके गए स्थान के पास एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें एक युवक बाइक पर बक्सा बांधकर जाता दिख रहा है। इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें- भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, जी-20 की सफलता पर पीएम का अभिनंदन

हत्या प्रेम त्रिकोण में हुई
भदोही एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। इस मामले में उपेन्द्र श्रीवास्तव (Upendra Srivastava) नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि युवक को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।

पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम
हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को जीआईजी मीरजापुर ने 25 हजार रुपये और पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एसपी ने कहा कि यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें पुलिस टीम कई लोगों से मिली और हत्यारे को गिरफ्तार किया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.