Ujjain: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में अब तक पांच ऑटो चालक चढ़े पुलिस के हत्थे

25 सितंबर को लड़की बदहवास हालत में महाकाल थाना इलाके में दांडी आश्रम के पास मिली थी। बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसे घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ दिया गया था।

128

धार्मिक नगरी उज्जैन में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि मामले में अब तक 28 सितंबर तक पांच ऑटो चालकों को हिरासत में लिया है। इन ऑटो चालकों के बारे में पुलिस को पुख्ता तौर पर सबूत मिले थे कि इन्होंने पीड़िता को अपने ऑटो में बिठाया था। इसके अलावा एक और संदिग्ध की पुलिस को तलाश है। पुलिस पूरे मामले में चार संदिग्धों पर जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपितों को अलग-अलग स्थान पर रखकर कड़ी पूछताछ की गई है। उनसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उसमें तीन ऑटो चालकों की ऑटो में पीड़िता बार-बार बैठती और उतरती भी दिखाई दे रही है। यह घटनाक्रम रात तीन से सुबह छह बजे के बीच का है। पुलिस जांच में पता चला है कि बच्ची सतना जिले की रहने वाली है। शुरुआती जांच में पुलिस और एक्सपर्ट ने बच्ची से बातचीत की थी, तब यह अनुमान लगाया गया था कि वह प्रयागराज (यूपी) की रहने वाली हो सकती है।

दांडी आश्रम के पास मिली थी बच्ची
गौरतलब है कि बीते सोमवार यानी 25 सितंबर को लड़की बदहवास हालत में महाकाल थाना इलाके में दांडी आश्रम के पास मिली थी। बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसे घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ दिया गया था। उसके कपड़े खून से सने हुए थे। बच्ची अधूरे कपड़ों में सांवराखेड़ी सिंहस्थ बायपास की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक भटकती रही। इसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खोजे हैं। वह पूरे आठ किलोमीटर चलती गई। फुटेज में ही बच्ची पांच ऑटो चालकों के साथ दिखी है। पुलिस ने पहले बच्ची की उम्र 12 साल बताई थी, लेकिन एफआईआर में उसकी उम्र 15 साल दर्ज है। एसपी शर्मा ने बताया कि पीड़ित बच्ची सतना जिले के एक गांव की रहने वाली है। गत 24 सितंबर को वह घर से गायब हुई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सतना जिले के जैतवारा थाने में दर्ज है।

आठवीं कक्षा में पढ़ती है बच्ची
जैतवारा पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां बचपन में ही उसे छोड़कर चली गई थी। पिता अर्धविक्षिप्त हैं। बच्ची अपने दादा और बड़े भाई के साथ एक गांव में रहती है। गांव के ही स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती है। उसके लापता होने पर दादा ने 24 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सतना पुलिस की टीम भी उज्जैन के लिए रवाना हुई है। बच्ची अपने घर से निकलकर ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी। वह सोमवार तड़के तीन बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरी। यहां उसने एक ऑटो चालक से कुछ बात की। सुबह पांच बजे तक बच्ची अलग-अलग ऑटो ड्राइवर के साथ सीसीटीवी फुटेज में नजर आई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.