Bihar: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी बॉर्डर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शॉर्प शूटर्स को मुजफ्फरपुर डीआईयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

103

बिहार (Bihar) में मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी जिले (Muzaffarpur-Sitamarhi District) की सीमा से मुजफ्फरपुर पुलिस (Muzaffarpur Police) ने लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Vishnoi Gang) के दो शूटरों (Shooters) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी। यूपी, हरियाणा और राजस्थान में दोनों वांटेड अपराधी हैं। पकड़े गये शूटरों में राजस्थान के सुनील करोलिया और शाहनवाज़ साहिल शामिल है। फिलहाल मुजफ्फरपुर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। सीतामढ़ी के रूनी सैदपुर टोल के पास मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को बीती देर रात गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की दूसरी शिकायत पर केजरीवाल को जारी किया समन, इस तारीख को पेश होने को कहा

सूचना हरियाणा पुलिस को दी गई
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर डीआईयू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर नेपाल में भागने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी बॉर्ड पर दोनों शॉर्प शूटर को पुलिस ने धर दबोचा। डीआईयू टीम ने हरियाणा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। क्राइम ब्रांच की टीम दोनों को हरियाणा ले जायेगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.