UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रविवार (18 फरवरी) को दूसरा दिन है। राज्य के 75 जिलों के 2,385 केंद्रों पर 24.09 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचने लगे हैं।

107

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Police Constable Recruitment Exam) का रविवार (18 फरवरी) को दूसरा दिन है। राज्य के 75 जिलों के 2,385 केंद्रों पर 24.09 लाख अभ्यर्थी (Candidates) परीक्षा देने के लिए पहुंचने लगे हैं। शनिवार की तरह हर परीक्षा केंद्र (Examination Center) पर एसटीएफ (STF), स्टैटिक मजिस्ट्रेट (Static Magistrate) और पुलिसकर्मी (Policemen) तैनात हैं। ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो सके।

अभ्यर्थियों को हिदायत दी गई कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का धागा, कलावा आदि पहनकर न पहुंचें, अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- PM Security: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू में ड्रोन और हवाई उपकरणों पर लगा अस्थायी प्रतिबंध

रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर छात्रों की भीड़
बता दें कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से होगी। परीक्षाओं के चलते कई जिलों में रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर छात्रों की भीड़ नजर आ रही है।

58 लोगों की हुई गिरफ्तार
गौरतलब हो कि परीक्षा के पहले दिन ही पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की सभी इकाइयां पहले से ही सक्रिय हो गयी थीं। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंधमारी के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.