Drone Attack: जॉर्डन में ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत, राष्ट्रपति बाइडन बोले- ईरान समर्थित मिलिशिया जिम्मेदार

राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सैनिकों पर हमले के लिए ईरान समर्थित समूहों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हम फिलहाल हमले के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

139

जॉर्डन (Jordan) में एक अमेरिकी चौकी (US Outpost) पर हुए कई ड्रोन हमले (Drone Attack) में तीन अमेरिकी सैनिकों (US Soldiers) की मौत (Death) हो गई है और कम से कम दो दर्जन सैनिक घायल (Injured) हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने इस हमले की पुष्टि करते हुए रविवार को कहा, जॉर्डन में एक ड्रोन हमले में अमेरिकी सशस्त्र बलों (US Armed Forces) के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और ‘कई’ घायल हुए हैं।

बाइडन ने इस हमले के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों को जिम्मेदार ठहराया है। बाइडन ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ अमेरिका अपनी तरह से कार्रवाई करेगा। गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद पहली बार मध्य पूर्व में दुश्मन की गोलीबारी में अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। यूएस सेंट्रल कमांड ने रविवार को एक बयान में ड्रोन हमले की पुष्टि करते हुए बताया, उत्तर-पूर्व जॉर्डन में एक बेस पर हुए एक तरफा ड्रोन हमले में तीन सेवा सदस्य मारे गए और 25 घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Wins PM Banner: महाराष्ट्र एनसीसी ने फिर जीता ‘प्रधानमंत्री बैनर’,लगातार तीसरे साल जीत के साथ लगाई हैट्रिक

तनाव बिगड़ने का खतरा बढ़ गया
गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के बीच ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा पश्चिम एशिया में अमेरिकी बलों के खिलाफ महीनों से जारी हमलों में पहली बार अमेरिकी नागरिक हताहत हुए हैं जिससे क्षेत्र में इस तनाव के गहराने का खतरा बढ़ गया है।

उग्रवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: राष्ट्रपति बाइडन
हमले में मारे गए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि जवानों ने देश की सेवा की है और अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। आगे राष्ट्रपति बोले, यह एक ऐसी लड़ाई है जिसे हम नहीं रोकेंगे।

राष्ट्रपति बाइडन को हमले की जानकारी रविवार को मिली
जॉर्डन ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जिसकी सीमाएं इराक, इजराइल, फलस्तीनी क्षेत्र के वेस्ट बैंक, सऊदी अरब और सीरिया से लगी हुई हैं। अमेरिकी सुरक्षा बल लंबे समय से अपने आधार शिविर के तौर पर जॉर्डन का इस्तेमाल करते रहे हैं। अमेरिका के करीब 3,000 सैनिक जॉर्डन में तैनात हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे ने बताया कि बाइडन को रविवार सुबह हमले की जानकारी दी गयी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.